ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर....25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार...मुठभेड़ के दौरान लगी गोली...-जनवरी में हुए एक मर्डर केस में पुलिस को थी बदमाश की तलाश...दो अन्य इनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार...मुखबिर की सूचना पर दादरी इलाके में पुलिस ने बिछाया था जाल...चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग.....घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती...अवैध तमंचा और कारतूस बरामद....