गुरुग्राम के रवि नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़....मुठभेड़ में मारा गया 19 वर्षीय नामी बदमाश़ आकाश. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश...अपने साथियों के साथ सेक्टर 9 की तरफ आने वाला है..सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाशों को रुकने का इशारा किया,...लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.