मंदिर मार्ग इलाके में एक कैब ड्राइवर ने नशीला पदार्थ खिलाकर जेएनयू की एक छात्रा को हवस का शिकार बनाया. ये वारदात दो दिन पहले की है. मामला कल रात दर्ज हुआ है. छात्रा ने जेएनयू जाने के लिये कैब बुक करवाई थी. शनिवार सुबह छात्रा आईआईटी के पास एक पार्क में बेसुध मिली. लड़की के पर्स में मौजूद आई कार्ड से लड़की की पहचान की गई और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. छात्रा का मेडिकल कराने के बाद मंदिर मार्ग थाने में केस दर्ज करवाया गया है. कैब मंदिर मार्ग इलाके से जेएनयू के लिए दर्ज करवाई गई. पीड़ित लड़की लैंग्वेज की छात्रा बताई जा रही है.
On Friday night when a JNU student was returning from house of her friend, she was allegedly drugged and raped by a cab driver. The victim is said to be the student of a language course. Watch video for more updates.