दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी लाश एक कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई मिली. मौके पर देखने से पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. अभी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.दिल्ली में सभी लोग सोमवार को होली के जश्न में डूबे हुए थे. शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली कि मुनिरका में एक युवक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मुनिरका विहार के मकान संख्या 196 पर जा पहुंची.