सरिता विहार में सिम्प्ली मैरी डाटकॉम के जरिए एक युवती से धोखे से शादी करने और लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपना सिम्प्ली मैरी डाटकॉम पर अपना हाई प्रोफाइल स्टेटस डाल कर एक युवती से शादी कर लाखों की ठगी करता था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने आप को एक बड़ा कारोबारी और एक निजी कंपनी का निदेशक बताया था. आरोपी की पहचान मुंबई निवासी आफिस इकबाल मेनन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.