साइबर सिटी गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और 33 किलो सोने के साथ 7 लाख से ज्यादा कैश भी ले गए. लूटे हुए सोने की कीमत करीब 9 करोड़ है. पिछले 6 महीने में मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस की किसी शाखा से सोने की लूट की यह छठी घटना है. इसे दिल्ली-एनसीआर में सोने की सबसे बड़ी लूट माना जा रहा है.