बोरे में मिले शव की गुत्थी सुलझी. फर्रुखाबाद का रहने वाला था मृतक इंद्रपाल. हत्या के आरोप में दोस्त गिरफ्तार. ग्रेटर नोएडा में मिला था शव. मृतक की पत्नी से अवैध सबंधों का आरोप. पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर रची हत्या की साजिश. ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग छात्र से मारपीट. प्रोव्यू टेक्नो सिटी सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सहित 5 लोगों से हुई थी मामूली कहासुनी. लाठी डंडों से छात्र को बुरी तरह पीटा गया. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें. बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को धमकाकर भगाने का आरोप.