NH 9 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा टकराई ईको कार ....कार सवार 6 लोगों की मौके पर हुई मौत...जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल....कार में 11 लोग थे सवार....दिल्ली के वेलकम इलाके से मुरादाबाद जा रहा था परिवार. हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के हाईवे NH 9 पर हुआ हादसा....कार चालक के नींद में होने के चलते ट्रक में जा टकराई कार. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.