निहाल विहार इलाके में सरेआम एक महिला के घर में घुसकर स्थानीय पार्टी के नेता और बिल्डर ने महिला और उसकी बेटी को पीटा... 500 गज के ग्राम सभा के जमीन पर पार्क या सार्वजनिक कार्य के लिए खाली छोड़ने की मांग रखने पर बिल्डर और इलाके के नेता ने महिला से की मारपीट... सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की पूरी वारदात... दबंगों की शिकायत करने पर निहाल विहार थाने के एसएचओ ने महिला को थाने से भगाया...