नोएडा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सेक्टर 30 में बाइक सवार बदमाशों ने बीएमडब्ल्यू कार से जा रहे एक कारोबारी को लूटने की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले तो कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर कार में सवार कारोबारी को घायल करके सोने की चेन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के ऊपर दो राउंड फायरिंग की गई जिससे उसके हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. आसपास में लगे सीसीटीवी में लूट की ये घटना कैद हो गई.