GIP मॉल में एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को नोएडा पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मामला नोएडा के थाना 39 क्षेत्र में स्थित GIP मॉल का है, यह फर्जी दारोगा स्पा में फ्री सर्विस की मांग कर रहा था. अपराधी नीरज तोमर नोएडा के रबूपुरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि उसके पूरी कहानी सामने आ सके.
A fake Sub-Inspector has been caught red handed in the GIP mall of Noida. The fake sub-inspector was demanding free spa service. Now, the police have arrested the accused and are searching for his criminal records.