नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस चैकिंग के दौरान सेक्टर 29 के चौराहे पर पुलिस को ये शख्स दिखा. पुलिस ने रोका तो उसने गोली चलाई. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो सटीक निशाने पर उसके पैर में लगी ये शख्स कई चोरी के मुकदमों में वांछित अपराधी था. इसके पास से पुलिस ने 01 लैपटाप, एक तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद की है. पुलिस बदमाश के और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.