नोएडा के सेक्टर 6 में निर्माणाधीन इमारत की मिट्टी के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. साथ ही एक मजदूर घायल हो गया. सी- 57 में बन रही इस इमारत के बेसमेंट का काम चल रहा था. हादसे के बाद मजदूरों का ठेकेदार मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. वहीं, राजधानी के द्वारका सेक्टर 16 के खुले नाले में गाय गिर गई. फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले से गाय को बाहर निकाला. नाले के मेनहोल का ढक्कन खुला था जिस वजह से हादसा हुआ.
on Sunday a laborer died in accident in Noida sector 6 construction site. That laborer buried alive after a mud wall collapsed at construction site. In accident another worker who was trapped in the mud was rescued while he sustained minor injuries. In Dwarka area of delhi a Cow dropped in open drain. Fire brigade workers rescued the cow after a tough fight. The main manhole lid of the drain was open which caused the accident.