नोएडा के सेक्टर 73 में स्थित महादेव अपार्टमेंट से एक नाबालिग ने प्रेम प्रसंग के चलते चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान देनी की कोशिश की. आनन- फानन में सोसाइटी के लोगों ने नाबालिग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सोसाइटी के लोगों के मुताबिक नाबालिग अशोक नगर में रहती है और अपनी किसी दोस्त से मिलने के लिए महादेव अपार्टमेंट मे आई थी.
A minor girl jumped from fourth floor of Mahadev Apartment, Noida sector 73 due to love affair and tried to give her life. local people admitted the minor to a nearby hospital where her condition remained serious.