दिल्ली के अवन विहार इलाके में बिजली के तार से लगे झटके की वजह से एक युवा की हुई मौत. आंधी-अंधड़ की वजह से लटक रहा था तार. चश्मदीदों के हिसाब से अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत. दिल्ली के आर.के.पुरम इलाके में फोन चुरा कर IMEI नंबर बदलने वाले पकड़े गए. घाटी में आतंकी जुनैद मट्टू मारा गया. कश्मीर में इस बीच 6 पुलिसकर्मी भी हुए हैं शहीद. इसके अलावा और भी बड़ी खबरें. देखें क्राइम 360.