दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जनकपुरी से नाइजीरियन समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है. पंजाब से ड्रग्स लेने आए दो युवको की निशानदेही पर नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया गया. स्पेशल सेल की गिरफ्त से बचने के लिए नाइजीरियन युवक लगातार अपनी जगह बदलता रहता था. स्पेशल सेल अब उस नेटवर्क की जांच कर रही है जिसकी मदद से ड्रग्स अफगानिस्तान से भारत तक लाया जाता है.