जाफराबाद के चौहान बागर इलाके में लाखों के कबूतर की चोरी का मामला सामने आया है. छत के रास्ते चोर बिल्डिंग में दाखिल हुए और सैकड़ों कबूतरों को कट्टे में भरकर ले गए. लाखो का स्क्रैप भी चोरी कर के ले गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, चार चोरसामान ले जाते दिख रहे है.