दिल्ली पुलिस ने विकासनगर में चल रहे सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश. विकासनगर के सेलाकुई में चल रहा था सेक्स रैकेट. सेलाकुई इलाके में एक दंपति किराए के घर में चला रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश. पुलिस ने पति-पत्नी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया. मौके से देह व्यापार में जबरन ढकेली गई दो युवतियों को भी मुक्त कराया गया.
Delhi Police busted a prostitution racket in Selakui of Vikasnagar. In Selakui, a couple was operating this racket from a rented house. Police raided the house late on night and busted the racket.