दिल्ली पुलिस निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची... निखिल हांडा को आर्मी मेस ले जाकर की जा रही है पूछताछ .....4 दिन की पुलिस रिमांड में है.निखिल हांडा. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद से ही सबूतों की तलाश में जुटी पुलिस...हांडा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप.बुधवार को हांडा को लेकर दिल्ली कैंट के पहुंची थी पुलिस...हत्या में इस्तेमाल चाकू की तलाश करती नजर आई जांच टीम. ससे पहले इस हत्याकांड का सीन रीक्रिएट किया गया...और हत्या की सिक्वेंस को समझने की कोशिश की गई.निखिल ने फोन कर शैलजा से मिलने की जिद की थी...निखिल से छुटकारा पाने के लिए शैलजा दिल्ली कैंट पहुंची थी.