दिल्ली के मयूर विहार इलाके में पुलिस की वर्दी में आए अज्ञात बदमाशों ने मथुरा के व्यापारी से 15 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने व्यापारी से चांदी के जूलरी लूटी और होंडा सिटी कार लेकर भी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है. क्राइम 360 में इसके अलावा देखिए कि इंदिरापुरम में शूटआउट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया और सीसीटीवी में मेयर की गुंडागर्दी कैद हुई है.