गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़. एक बदमाश के पैर में लगी गोली. दूसरा फरार. पुलिस ने एक बाइक, 1 तमंचा और 315 बोर जिन्दा कारतूस किए बरामद. आरोपी डेढ़ दर्जन लूट, चोरी और अन्य आपराधिक मुकदमे दिल्ली में दर्ज है. दिल्ली के ज्योतिनगर में शादी समारोह में डांस के दौरान लहराई गन. लड़कों ने की अंधाधुंध फायरिंग. हर्ष फायरिंग की वीडियो आयी सामने ..खुलेआम हथियार लहराते दिखे युवक. दिल्ली में सिलेंडर फटने से मां बेटी की मौत. चूल्हा रिपेयर करने आया शख्स गंभीर रूप से घायल.