दिल्ली के आनंद विहार में हुई एक घटना में लुटेरों को लूटपाट से रोकने पर युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल लुटेरे लूटपाट कर भाग रहे थे, तभी युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उसे सरेराह गोली मार दी.
in Delhi's Anand Vihar, the youth was murdered to prevent the robbers from looting.