द्वारका पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक महिला भी शामिल है. दरअसल लिफ्ट लेने वालों को कोई शक न हो इसलिए लुटेरे गाड़ी में एक महिला को भी बिठाते थे. बीते 17 जनवरी को एन लुटेरों ने द्वारका में एक जिम ट्रेनर को अपनी कैब में लिफ्ट देकर उससे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. जिम ट्रेनर की शिकायत के बाद पुलिस ने पांचों लुटेरों को गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल कैब भी बरामद कर ली है.
Dwarka police have arrested five gang members while exposing the robbery gang. This gang also includes a woman. In fact, those who took the lift would not have any doubt, so the robbers kept a woman in the car. On January 17, the robbers looted a gym trainer in Dwarka. After the complaint of Jim Trainer, the police arrested five robbers and recovered the cab used in the crime.