निर्भया (Nirbhaya) के गुनहगार कानून की पेचिदगियों का जितना भी फायदा उठाकर मौत के वक्त को लंबा कर लें. लेकिन, एक तारीख वो भी आएगी जब उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी और फांसी के तख्ते पर लटकना होगा, अपनी मौत को टालने की कोशिश में विनय शर्मा (Vinay Sharma) ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President) के यहां से ठुकराई दया याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील की थी लेकिन वहां से भी उसे कोई राहत न मिल सकी. विनय शर्मा के वकील एपी सिंह ने विनय को मानसिक तौर पर असंतुलित बताया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने विनय शर्मा की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद इस बात को खारिज कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.