दिल्ली सहित तमाम राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट. त्योहार पर दंगा फैलाने की हो सकती है साजिश. आज दशहरे और मोहर्रम के दौरान शरारती तत्व फैला सकते हैं धार्मिक उन्माद. ढोल-नगाड़ों, लाउड स्पीकर के शोर का उठा सकते हैं फायदा. अलर्ट के बाद दिल्ली में दशहरा मैदान और मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों के रूट की सुरक्षा कड़ी की गई. पुलिस ने किया सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी का दावा.