मारुति के मानेसर प्लांट में तेंदुआ का पहला वीडियो आया सामने, इंजन रूम में घुमता दिखा. शुक्रवार को मानेसर प्लांट में घुस आया था तेंदुआ. घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ. अरावली के जंगल से भटकते हुए प्लांट में घुसा था तेंदुआ. दिल्ली के रन्हौला इलाके में दर्दनाक हादसा, कार के अंदर दम घुटने से दो मासूमों की मौत. मृत बच्चों का नाम राज और सोनू . कार के अंदर खेल रहे थे बच्चे, सेंटर लॉक होने की वजह से नहीं खोल पाए कार का दरवाजा. नोएडा में एक बार फिर बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, 6 साल की बच्ची की हुई मौत.