चीन की वॉयरोलॉजिस्ट शी झेंगली का कहना है कि दुनिया में कोविड-19 से भी खतरनाक कोरोना वायरस मौजूद हैं, जिनके बारे में इंसानों को ज़्यादा से ज़्यादा समझे और जानने की ज़रूरत है. कहीं ऐसा ना हो कि इंसान इनसे अंजान रह जाए और कहीं कोरोना से भी खतरनाक वायरस अचानक लोगों की जान लेने लगे. कोरोना वायरस के जीन सीक्वेंस को दुनिया में सबसे पहले खोजने वाली चीन की वैज्ञानिक डाक्टर शी झेंगली ने COVID-19 के दुनियाभर में फैलने की भविष्यवाणी कई साल पहले कर दी थी. एक शो के दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ साल बाद चमगादड़ों की वजह से फैलने वाला एक वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले लेगा. हालांकि तब वुहान की इस बैट वुमन की चेतावनी को दुनिया ने हलके में लिया था, अंजाम आज पूरी दुनिया भुगत रही है. देखें ये रिपोर्ट.