कोरोना पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो वो न जाने दुनिया के कितने शहर को बर्बाद कर देगा. ऐसे में जरुरत है सजगता के साथ-साथ जल्द इसका इलाज तलाशने की. हालांकि भारत समेत दुनिया के तमाम देश इसको रोकने के जुगत में लगे हुए हैं. जिस तरह पिछले कुछ दिनों से चीन में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि चीन ने कोरोना पर काबू पा लिया है. मगर जानकार इसे इस वायरस का खात्मा नहीं मान रहे हैं. उनका मानना है कि सुनामी की लहरों की तरह ये फिर से पलट सकता है. पलट सकता है अगर हमने फिर से वही गलती दोहराई तो. आज पीसीआर में बात करेंगे कैसे कोरोना के चलते हर देश में एक वुहान बनता जा रहा है.