गुरुग्राम में तब एक झकझोरनेवाला वाकया सामने आया. जब कुछ लड़कों ने हेयर कटिंग के लिए सेलून में पहुंचे एक मुस्लिम नौजवान की दाढ़ी जबरन कटवा दी. और जब उसने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने लड़के के साथ-साथ सेलूनवाले को भी पीटा. लेकिन इस पूरे वाकये में हद तो ये रही कि इतना सबकुछ होने के बावजूद पुलिस एफआईआर तक दर्ज करने में देर करती रही. जब दिल्ली आजतक ने पुलिस की काहिली का खुलासा किया, तब जाकर पुलिस ने ना सिर्फ एफआईआर लिखी, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार किया.