गाजियाबाद के मसूरी इलाके से पुलिस ने वो टियागो कार बरामद की है जिसे बदमाशों ने गौरव चंदेल की किया सेल्टॉस से टक्कर मारकर लूटा था. पुलिस को लगता है कि बदमाशों का कोई न कोई रिश्ता गाजियाबाद के मसूरी इलाके से है क्योंकि मामले से जुड़ी दोनों कारें इस इलाके से बरामद हुई हैं. देखें वीडियो.