दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार को एक घर से 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों में पति- पत्नी और 3 बच्चे हैं. पति ई-रिक्शा चलाता था. सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आख़िर कैसे एक ही परिवार के पांच लोग यानी माता-पिता और तीन छोटे-छोटे बच्चे इतनी दर्दनाक मौत मारे गए? आख़िर इन मौतों का राज़ क्या है? इसकी वजह क्या है?