दिल्ली एनसीआर में ऐसे ठगों और बदमाशों की कोई कमी नहीं, जो बेगुनाह और भोले-भाले लोगों को लूटने की ताक में लगे रहते हैं. मौका मिलते ही बैंक एकाउंट से पैसे उड़ा लेते है, कोई नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे झटक लेता है, तो कोई हालात भांप कर आपके घर के बाहर खड़ी कार के साइड मिरर ही चुरा ले जाता है. आज पीसीआर में बात दिल्ली के ऐसे ही बदनाम गैंग्स और उनके करतूतों की, जिनके बारे में जानना ही उनसे बचने का सबसे अच्छा तरीक़ा है, तो आइए एक-एक कर खोलते हैं ऐसे गैंग्स की पोल इस वीडियो में.
Cons and gangsters are increasing in Delhi day by day. These criminals cons innocent people and hacks their bank accounts. Some make fool in the name of job and some even steals the side mirror of your car. Today in PCR we will talk about these gangsters and cons active in Delhi-NCR.