निर्भया के परिवार को लग रहा था कि कल की तारीख निर्भया के गुनहगारों की जिंदगी की आखिरी तारीख होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कानूनी दांवपेंच के सहारे दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई. पटियाला हाउस कोर्ट ने कल होने वाली फांसी के डेथ वारंट पर रोक लगा दी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि - फांसी से पहले दोषी को अधिकार है कि वो सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर सकें, ये सुनिश्चित करना कोर्ट का काम है. इसलिए 3 मार्च तक होने वाली फांसी अगले आदेश तक टाली जाती है.