दिल्ली में करवा चौथ के रोज़ एक महिला टीचर का क़त्ल होता है. क़ातिल सुबह-सवेरे उसे तब गोली मारते हैं, जब वो स्कूल जा रही होती है. पहले तो तफ्तीश में पुलिस उलझती है, लेकिन जल्द ही उसके हाथ एक डायरी लगती है. एक ऐसी डायरी जिसमें क़त्ल से पहले टीचर ने खुद ही अपने क़ातिल का नाम लिखा था. मगर जानते हैं ये क़ातिल कौन था? ये क़ातिल थी-मुंबई की एक ग्लैमर गर्ल.मॉडल और एक्ट्रेस. लेकिन आख़िर मुंबई की मॉडल का दिल्ली के टीचर की मर्डर से ये कैसा कनेक्शन था? दिखाएंगे ये उलझी हई मर्डर मिस्ट्री. देखें पीसीआर.