ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन सेल और ऑनलाइन पेमेंट. यानी खरीदने से लेकर बेचने तक सब कुछ ऑनलाइन. सरकार की भाषा में कहें तो देश आगे बढ़ रहा है और लोग बिना कैश के ही अपनी ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन के जमाने में कैसे धंधे बाजों की भी चांदी हो रही है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब दिल्ली पुलिस के हाथ दो ऐसे तस्कर लगे जो ऑनालइन की इस तकनीक को हथियार बनाकर नई पीढ़ी की रगों में जहर पहुंचाने का काम कर रहे थे.