साल 2013 में आई स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर नकली सीबीआई अफसर बनकर रेड मारने की कॉपी तमाम अपराधियों ने की. किसी ने किसी राजनेता को अपना निशाना बनाया तो किसी ने किसी ज्वैलर को, लेकिन अपनी तमाम चालाकियों के बावजूद उनको कामयाबी नहीं मिली.
इस बार पुलिस की गिरफ्त में तीन ऐसे बदमाश आए हैं जो फिल्म देखकर करोल बाग के एक ज्वैलर का घर लूटने का प्लान बना रहे थे. नकली सीबीआई की टीम बनकर ये लोग करोल बाग के एक ज्वैलर के यहां पहुंचे और वहां पहुंचकर इन्होंने बताया कि वो सीबीआई से हैं और उनके यहां रेड पड़ी है. हालांकि इससे पहले ये अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने शोर मचा दिया.