8 महीने के किसी छोटे से बच्चे से भला किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है? लेकिन इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा में एक इतने ही छोटे बच्चे का कत्ल हो गया. पुलिस को जब इस वारदात की खबर लगी, तो उसने कतिल की तलाश में जमीन आसमान एक कर दिया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चे का कातिल उसके घर में छुपा था और ये कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी मां थी.
Frustrated over her child s cry for food, a woman has been held for allegedly strangling her 8 month old son with a stole, and hid it inside a sack. The case came to light when the decomposed body of the infant was recovered by the police from her house on the outskirts of Greater Noida. Watch this episode of PCR.