क़त्ल एक ऐसा लफ़्ज है, जिसके बारे में सुनते ही इंसान बेचैन हो जाता है. ज़रा सोचिए उन लोगों की हालत क्या होती होगी, जिनकी आंखों के सामने किसी का क़त्ल हो जाता होगा.गुरुग्राम के एक अस्पताल में शुक्रवार की सुबह-सुबह कुछ ऐसा ही हुआ, जब अस्पताल में तैनात एक चौकीदार ने दूसरे चौकीदार का क़त्ल कर दिया और वो भी सबकी आंखों के सामने खूखरी से गोद कर. इत्तेफ़ाक से ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया. आपको दिखाएंगे इस लाइव मर्डर की कुछ तस्वीरें.गुरुग्राम में शुक्रवार की सुबह-सुबह हुई क़त्ल की एक वारदात ने लोगों को दहला दिया.सबसे ख़ास बात ये रही कि ये वारदात एक अस्पताल में सबकी आंखों के सामने हुई और इत्तेफ़ाक से पूरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई. यहां अस्पताल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने ही दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को सबकी आंखों के सामने खूखरी से गोद कर मौत के घाट उतार डाला.
In a shocking turn of events, a murder case in Gurugram has shocked everyone. A security guard of the hospital was killed by the other security guard. The whole incident has been captured in the CCTV. Watch this video.