पीएनबी की मॉडल टाऊन शाखा की पिछली खिड़की से अपने जानकार को नोट देने पर हेड कैशियर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. दिल्ली के जगतपुरी में लूट की अजीबोगरीब वारदात हुई है. इस दौरान सिर्फ 100-100 के नोट और जेवरात ही लूटे गए.