गाजियाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी की कातिलों ने घर से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. तीन दिन बाद उसकी लाश बागपत में पड़ी मिली, जिस पर चाकुओं से वार किए जाने के अनगिनत निशान मिले. ये महिला खुद ही अपने घर से दो लड़कों से मिलने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आई. अब पुलिसे यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर वे दो लड़के कौन थे और आख़िर उन लड़कों से इस महिला का क्या वास्ता था?
Wife of a property dealer murdered after calling from home in Ghaziabad. Three days later, her body found in Bagpat, on which there were innumerable marks of stabbing. The woman herself came out to meet two boys from her house, but she did not come back after that. Now the police is looking for two boys and investigating what is the relation of this woman with the boys?