लॉकडाउन कैसे हटेगा? क्या किसी दिन प्रधानमंत्री टीवी पर आकर ऐलान करेंगे कि आज से लॉकडाउन खत्म और आप फिर से पहले की तरह जिंदगी जीने लगेंगे. शायद नहीं. लेकिन ये भी सही है कि लॉकडाउन एक ना एक दिन खुलेगा जरूर. लेकिन इससे पहले ही लॉकडाउन खुले, लॉकडाउन को लेकर हम कितने गंभीर हैं. सबसे पहले एक झलक उसी की देख लीजिए. लॉकडाउन से बाहर निकलने और पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को संभालने का. स्पेन का ये एग्जिट प्लान अगर कामयाब होता है. तो ये हमारे देश के काम आ सकता है. क्योंकि स्पेन और इटली जैसे यूरोपीयन देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनकी लापरवाही और अनुभवों से ही सबक लेते हुए दुनिया ने वक्त रहते इन्हीं की तर्ज पर लॉकडाउन लगाया है. और कोरोना की तबाही के बाद अब ये देश लॉकडाउन खोलने जा रहे हैं. लिहाजा हमें इनके एग्जिट प्लान पर भी नजर बनाए रखनी होगी.