वैसे तो पिछले महीने झपटमारी की चार सौ बीस वारदात हुई. लेकिन फिर भी सागरपुर में एक वारदात ऐसी थी, जिसकी तस्वीरों ने दिल कचोट दिया. यहां एक रोज़ सुबह सवेरे जब एक नौजवान सुबह सवेरे गिफ्ट खरीद कर अपने भतीजे की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने जा रहा था तभी तीन झपटमारों ने उसे घेरा और लूटपाट के इरादे से इतने चाकू मारे कि युवक की जान ही चली गई. देखिए ये रिपोर्ट.