रुपयों के लालच में कई बार इंसान इस कदर नीचे गिर जाता है कि यकीन नहीं होता... पीसीआर में सबसे पहले बात ऐसे ही लालच और लालच के चलते बर्बाद हुई एक ज़िंदगी की. गुरुग्राम की एक मासूम लड़की के साथ हुई बेरहम सौदेबाज़ी और दस सालों तक हुई ज्यादती की. साथ ही बात दिल्ली के एयर होस्टेस हवाला कांड में आए नए ट्विस्ट की...