दिल्ली के मोती नगर इलाके में पिता की मौत का हादसा सामने आने से सब लोग सन्न हैं. मोती नगर के इस हादसे में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध किया तो सिरफिरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. लेकिन उससे भी ज्यादा बुरी बात ये है कि मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा थी और किसी ने उस शख्स को बचाने की कोशिश भी नहीं की.
The incident in Motinagar, Delhi has astonished the people in many ways. The father who was brutally killed for opposing the lewd comments passed on his daughter. The group of spectators were on the spot, yet no one tried to help or oppose the miscreants.