दिल्ली में एक बार फिर रोजरेज की वारदात हुई है. आश्रम इलाके में एक शख्स को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने सड़क से कार हटाने के लिए कहा था. सनलाइट कालोनी इलाके में इफ्तेखार आलम नाम के शख्स को बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा. अब पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
रोडरेज के एक अन्य मामले में सड़क पर हुए मामूली विवाद में बदमाशों ने कार को आग के हवाले कर दिया. ओवरटेक को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई फिर बाद में दो लोगों ने बाहर खड़ी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.