फांसीघर में लटकी ग्यारह लाशों ने सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश को थर्रा दिया. इन्हीं लटकती लाशों वाले फांसीघर से ऐसे-ऐसे सवाल निकले, जिनका जवाब अब भी दिल्ली के पुलिस अफ़सरों को ढूंढे नहीं मिल रहा है. सवाल ये है कि आख़िर एक घर में एक साथ इतनी जानें गई कैसे? कौन, कहां, घर के किस कोने में लटका? किसकी हालत कैसी थी? पीसीआर में देखिए फांसीघर का एक ऐसा ब्लू प्रिंट जो सवालों का जवाब दे सकेगा.