दिल्ली में गैंगवार के वाकये तो अक्सर सामने आते हैं. गुंडे बदमाश कायदे क़ानून और पुलिस से बेख़ौफ़ होकर अपने दुश्मन को गोलियों से छलनी कर दिया करते हैं लेकिन कोई बदमाश अपने किसी गुंडे का सालों-साल पीछा करता रहे और उसे सैकड़ों मील दूर से उसके नाम की सुपारी देकर उसे उड़ा दे तो ऐसा मामला आम तौर पर नहीं होता. गैंगवार की ये वारदात कुछ ऐसी है, जिसमें दिल्ली के द्वारका में एक गैंगस्टर को बाकायदा बिहार से आए सुपारी किलर्स ने गोलियों से छलनी कर दिया.