कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करों के दो गैंग पकड़े थे. पुलिस ने इनके पास से 37 पिस्टल बरामद की थीं. पकड़ी गई पिस्टल मध्य प्रदेश से दिल्ली बेचने के लिए लाई गईं थीं. मध्य प्रदेश और बिहार के अलावा दिल्ली से सटे यूपी के शहरों से भी हथियारों की सप्लाई दिल्ली में होती है. दिल्ली पुलिस ने लोनी में ही हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी जो वेल्डिंग शॉप की आड़ में चलाई जा रही थी.