26 जनवरी की परेड की सुरक्षा सिर्फ़ नागरिकों की सुरक्षा नहीं है, बल्कि देश की अस्मिता और आन-बान-शान की हिफ़ाज़त का भी सवाल है. ऐसे में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कभी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती. इसी वजह से इस बार परेड को लेकर दिल्ली के एक बड़े इलाक़े में सात घेरों की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ.