राजधानी के एक हाई प्रोफाइल इलाक़े में एक वकील के साथ खुलेआम रेप की कोशिश की और जब पीड़ित लड़की ने किसी तरह खुद को बदमाश के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची, तो पुलिसवालों ने उसके सामने ही हंसी-मज़ाक करना शुरू कर दिया. पीड़ित वकील ने दिल्ली पुलिस की संवेदनहीनता की पोल खोलनेवाली अपनी फेसबुक पोस्ट से अब पूरे देश में सनसनी फैला दी है. उधर खुद को सबसे स्मार्ट बतानेवाली दिल्ली पुलिस को महिला वकील के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है.
woman advocate alleged that a man tried to rape her at a park in Kailash Hills. The woman reported in a social media post, also alleged
that police behaved in an insensitive and laughed and joked inside the car.